Shab e Qadar Images
डाऊनलोड कैसे करे ? Shab e Qadar Images इमेज/फोटो को दबाए रखिए वहा ऑप्शन दिखाई देंगे उसमे से डाऊनलोड इमेज पर क्लिक करे फिर वो इमेज आपके मोबाईल में डाऊनलोड हो जायेगा
शब-ए-क़दर की रात सौ हज़ार महीनों से भली है
इबादतों की रात शब-ए-कदर के साथ
मांगो गुनाहों पनाह लैलतुल कद्र के रात मैं
अल्लाह के हुक्म पर शब-ए-कद्र मैं फ़रिश्ते उतरते है
शब-ए-क़दर की तलाश में होना ईमान की निशानी है, और जो इसे पा लेता है, वह भलाई पा लेता है।”
यह रात रहमत और गुनाहों बक्शने वाली रात है
आपको हमारी तरफ से, शब-ए-कद्र मुबारक
इस रात अपने गुनाहों की माफी माँगोंगे तो उसकी हर गुनाह माफ हो जाएंगे
रहमतों की है ये रात, नमाजों का रखना साथ ऐसी है शब ए कद्र की रात
मनवा लेना रब से हर बात ऐसी है शब ए कद्र की रात
इस शब-ए-क़द्र की रात में, जिक्रो का एहतमाम करे.
इस रात मैं तिलावत करने से उसके पिछले गुनाह माफ़ कर दिए जाते हैं.
शब-ए-क़द्र मुबारक हो मेरे प्यारे दोस्त.
इस शब-ए-क़द्र के मौके पर अल्लाह आपको हमेशा से ज्यादा अच्छाई दे
आप सभी को लैलतुल-कद्र की रात मुबारक!
Know about your Name click here
About Shab e Qadar Images
रमजान महीना खत्म होने आ गया है और शब-ए-कदर की रात आनेवाली है. लैलतुल कदर मैं की जानेवाली इबादत रमजान के २१,२३,२५ वे दिन और शब-ए-कदर की रात यानी २७ दिन उसे २७ शब करके भी पहचाना जाता है इन दिनों की रातों मैं नमाजों का पढ़ना जरूरी समझा जाता है
रमजान के २७ वा रोजे का दिन के रात को शब-ए-कदर और लैलतुल कदर करके भी पहचाना जाता है इस रात को २७ शब यानी रमजान का २७ वा रोजा / दिन के एक दिन पहले रात को जागकर तिलावत की जाती है. नफ़्ल नमाजे पढ़ी जाती है.
शब-ए-कदर की बहुत बडी फजीलते है इनमे तिलावत करने से मगफिरत के वादे है और गुनाहों की सच्ची पक्की तोबा करने पर पूरे गुनाह माफ किए जाने के वादे है इसलिए शब-ए-कदर की रात मैं एहतियात से इबादत और तिलावत करे.
Our Recent Post’s
Shab a Barat Images click here
Ramadan Mubarak Quotes click here